कोरोना वायरस ने भारतीय सेना में भी सेंध लगा दी है। सेना में कोरोना वायरस का पहला मामला लद्दाख में सामने अया है। लद्दाख में तैनात एक सेना के जवान में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए सैनिक के पिता बीते दिनों ईरान से तीर्थयात्रा कर लौटे थे। सेना के सूत्र के मुताबिक, भारतीय सेना ने लद्दाख स्काउट्स जवान के सभी सैनिकों और सहयोगियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है, जो लद्दाख में कोरोना वायरस से संक्रमित के संपर्क में आए थे। पॉजिटिव जवान को लेह में लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर से जोड़ा गया था।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।