बिहार में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु यादव चिराग पासवान की पार्टी लोजपा में शामिल होंगे। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। भाजपा नेता के पुत्र अभिमन्यु 27 मार्च को चिराग पासवान की मौजूदगी में लोजपा में शामिल होने वाले थे। वहीं अब कोरोना वायरस के चलते लोजपा ने 31 मार्च तक अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। जल्द ही अगली तारीख की घोषणा की जाएगी। बेटे के लोजपा में शामिल होने की बात पर रामकृपाल यादव ने कहा कि राजनीति में निर्णय लेने के लिए हर कोई स्वतंत्र है। बता दें कि अभिमन्यु यादव ने 'टीम अभिमन्यु' नाम से अपनी एक संस्था बना रखी है। इसके माध्यम से वे पटना जिले के ग्रामीण इलाकों में सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेते हैं। वहीं रामकृपाल यादव का पटना के ग्रामीण इलाकों खास कर यादव बाहुल्य क्षेत्र में अच्छा प्रभाव है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।