बस्ती। दोषी पवन के लालगंज थाना क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर में उसकी फांसी की सूचना से सन्नाटा पसरा है। पवन के नाते-रिश्तेदार चुप्पी साधे हैं तो ग्रामीण इसे विधि का विधान मान रहे हैं। गांव के प्रधान पति संजय कुमार कहते हैं, निर्भया कांड गांव के माथे पर एक कलंक है। फिर भी गांव के किसी लाल को फांसी की सूचना सभी को उद्वेलित कर दी है। संजय गोस्वामी ने कहा जब से यह सूचना मिली है तब से पूरा गांव गमगीन है, क्योंकि यहां के लोग पवन को बचपन से जानते हैं। जिस आरोप में उसे सजा-ए-मौत दी गई है वैसा उसका स्वभाव नहीं था।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।