बहराइच। बहराइच -गोंडा हाईवे के चिलवरिया इंटर कालेज के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार सड़क किनारे खड़ी गन्ना लोड ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। जिससे दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए। जानकारी मिलते ही यूपी डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को मेडिकल कालेज लाया गया। चिकित्सकों ने चालक की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया। कोतवाली देहात के बहराइच गोंडा हाईवे पर चिलवरिया स्थित श्यामता प्रसाद इंटर कालेज के सामने बहराइच की ओर जा रही कार के चालक आ संतुलन बिगड़ गया। जिससे कार सड़क किनारे खड़ी गन्ना लोड ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। जिससे कार सवार नगर कोतवाली के नाजिरपुरा निवासी कार चालक बबलू पुत्र अब्बास, अनवर अली सलमानी पुत्र मकदूम अली, आहत, उवैस, नटवर सिंह घायल हो गए। किसी ने यूपी डायल 112 पर सूचना दी। कुछ देर में ही पीआरवी टीम के चालक सिपाही जय प्रकाश मिश्रा, अखिलेश कुमार ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। चिकित्सकों ने चालक बबलू की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कानूनगोपुरा पुलिस चैकी प्रभारी सुरेश यादव भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे।.
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।