रामनगर बाराबंकी। कोरोनावायरस को लेकर लोग सतर्क दिख रहे हैं। रामनगर में अधिकतर दुकानें बंद रही बाजार में सन्नाटा रहा। केवल किराना सब्जी फल दूध, दवा की दुकानें खुली रहीं।तहसीलदार और पूर्ति निरीक्षक द्वारा लगातार बाजारों में भ्रमण कर लोगों से सहयोग बनाए रखने की अपील की जाती रही।कस्बे के सिपाही विनय वर्मा लगातार गश्त करते रहे। लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे थे। दुकानदारों द्वारा मौके की नजाकत को देखते हुए भारी दामों में सामान बेचा गया। जिससे जनता परेशान नहीं। तमाम लोग घरों में टीवी से चिपके रहे सरकारी कार्यालय पूरी तरह से बंद थे ।तमाम अधिकारी कर्मचारी नहीं आए थे। सब्जी दुकानदारों ने भी महंगे दामों पर सब्जी बेची।उन दुकानदारों से सही रेट पर सामान बेचने के लिए कोई अधिकारी कहने नहीं गया। कल से नवरात्रि प्रारंभ होने के चलते लोग पूजन सामग्री भी खरीदने को आतुर दिखे। नगर पंचायत द्वारा गलियों की विशेष रूप से साफ सफाई कराई गई और लोगों से नगर के चेयरमैन बद्री विशाल त्रिपाठी ने सावधानी बरतने व अपने घरों में रहने की अपील की है। तहसीलदार द्वारा सभी अमीनो की भी डयूटियां की लगाई गई है। सभी अमीनो को आदेशित किया गया है।अपने-अपने क्षेत्र में फल सब्जी दवा की दुकानों पर गश्त करके देखे कोई कहीं ज्यादा पैसे पर तो दैनिक सामान आपूर्ति नहीं कर रहा। वही रामनगर कस्बे में तैनात सिपाही विनय वर्मा नगर पंचायत के वाहन से भ्रमण कर लोगों को अलाउंस कर जानकारी दे रहे थे कि कोई घर से बाहर न निकले निकलने पर दंडित किया जाएगा। पुलिस की शक्ति का पूरा दिन असर रहा।प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्या भी पूरा दिन रामनगर गणेशपुर महादेवा घाघरा घाट आदि के पास चक्कर लगाते रहे। लोगों को जागरूक करते रहे क्षेत्राधिकारी रामनगर ने कई दो पहिया चार पहिया गाड़ियों को पकड़कर चालान भी किया।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।