,रामनगर। प्रधानमंत्री के आवाहन पर जनता कर्फ्यू का लोगों ने पालन किया और सुबह 7:00 बजे से लेकर रात तक घरों से नहीं निकले। इस बीच 5:00 बजे कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं के सम्मान में लोगों ने ताली थाली प्लेट घंटी और शंख बजा कर उनका हौसला बढ़ाया।रामनगर तहसील के सुढियामऊ गणेशपुर रानीबाजार महादेवा भैरमपुर सहित पूरे क्षेत्र में जनता कर्फ्यू का पूरा असर दिखा। (हाईवे पर सन्नाटा पसरा रहा गाड़ियां नहीं निकली),। कस्बे में बंद रही दुकानें, रामनगर कस्बे में व्यापक बंदी रही दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी लोग अपने घरों में रहे इक्का-दुक्का लोग अपने जरूरी कार्यों से ही बाहर निकले लेकिन अधिकांश लोग घरों में अपने को रख कोई टीवी देख रहा था तो कोई कर्म खेलता रहा कोई रेडियो सुनता रहा कोई बच्चों संग पहेलियां खेलता रहा तो कहीं पूजा पाठ भी होते दिखे (हाईवे पर दिखा सन्नाटा, बाराबंकी बहराइच हाईवे) राजमार्ग पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा है। बीच-बीच में इक्का-दुक्का छोटी गाड़ियां निकल पड़ती थी।बाकी बड़ी गाड़ियां पूरी तरह बंद थी।( शाम 5:00 बजे ही घंटा घड़ियाल बजना हुआ शुरू) , जैसे ही शाम के 5:00 बजे वैसे ही लोग अपनी छतों पर चढ़कर बालकनी में आकर शंख घंटी घंटा ताली थाली आदि बजाने लगे लोग 5 मिनट की बजाय 15,20 मिनट ताली बजाते रहे। (कस्बे में कराई गई फागिंग,) नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा कस्बे में फागिंग कराई गई ताकि मच्छरों का प्रकोप ना हो सके सुबह 5:00 बजे साफ सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। (शहावपुर टोल पर पसरा रहा सन्नाटा,)बाराबंकी हाईवे पर स्थित शहाबपुर टोल के पास अन्य दिनों की अपेक्षा सन्नाटा पसरा रहा है।वैसे जहाँ रोज सात आठ हजार गाड़िया निकलती थी।लेकिन आज यहां पर करीब 30 वाहन ही निकले जो कि छोटे थे बड़े वाहनों का अता-पता नहीं था। टोल मैनेजर आरपी यादव ने बताया यहां पर तैनात सभी कर्मचारियों के हैंड वास की व्यवस्था की गई है तथा सैनिटाइजर लगाकर ही अपनी ड्यूटी करते हैं। (रेलवे बुढवल रेलवे स्टेशन पर भी रहा सन्नाटा)बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा रहा रेलगाड़ियां नहीं निकली,आरपीएफ प्रभारी समेत स्टॉप ट्यूटी पर तैनात रहे। रामनगर पुलिस कोतवाली प्रभारी संजय मौर्या भी कांस्टेबल विनय वर्मा समेत सभी पुलिसकर्मी रामनगर सहित क्षेत्र में चहलकदमी करते रहे अपने-अपने ड्यूटी पर तैनात रहे मिलने जुलने वाले लोगों को समझाते रहे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।