नगर कोतवाल सहित 15 प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों का हुआ स्थानान्तरण ।नगर कोतवाल धर्मेन्द्र रघुवंशी हैदरगढ़।प्रभारी निरीक्षक रामनगर कृष्ण कुमार मिश्रा भेजे गए जहांगीराबाद, शमशेर बहादुर सिंह टिकैत नगर से सतरिख, यादवेंद्र बहादुर पाल बदोसराय से डी सी आर बी,प्रमोद कुमार झा फतेहपुर से अपराध शाखा, ध्रुव कुमार सतरिख से अपराध शाखा,मनोज कुमार जहांगीराबाद से अपराध शाखा, पंकज सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली,संजय मौर्य पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक रामनगर,वृजेश कुमार पी आर ओ पुलिस अधीक्षक अब होंगे प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर, सुधीर कुमार को डीसीआरबी से बदोसराय, धर्मवीर सिंह को फतेहपुर, अवनीश कुमार सिंह को हैदर गढ़ से प्रभारी निरीक्षक न्यायालय सुरक्षा,सन्तोष सिंह को कोठी से वरिष्ठ उपनिरीक्षकनगर कोतवाली , पुलिस लाइन से शौमेश यादव को कोठी थानाध्यक्ष बनाया गया है
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।