बाराबंकी।थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस द्वारा प्रकाश में आये 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 राशि भैंस व 01 राशि पडिया तथा नगदी सहित मोबाईल फोन बरामद करने की कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में थाना मोहम्मदपुरखाला पुलिस टीम को मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 100/2020 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगण 1. सगीर पुत्र सहजाद निवासी ग्राम हरिहरपुर बलैया थाना रूदौली जनपद अयोध्या, जुबैर पुत्र मतलूब निवासी ग्राम इमलीपटबन नयागंज थाना रूदौली जनपद अयोध्या को ग्राम छेदा जंगल थाना मोहम्मदपुरखाला से गिरफ्तार किया गया।इनके कब्जे से 01 राशि भैंस व 01 राशि पडिया व नगदी तथा मोबाईल फोन बरामद किया गया। अभियुक्त 1. सगीर पुत्र सहजाद निवासी ग्राम हरिहरपुर बलैया थाना रूदौली जनपद अयोध्या 2. जुबैर पुत्र मतलूब निवासी ग्राम इमलीपटबन नयागंज थाना रूदौली जनपद अयोध्या के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 100/2020 धारा 379/411 भादवि थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी में पंजीकृत हैं एंव मु0अ0सं0 119/2020 धारा 379/506 भादवि थाना रामसनेहीघाट में पंजीकृत है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।