रामनगर (बाराबंकी)।जनता कर्फ्यू को देखते हुए रोजमर्रा की वस्तुओं को जनता शनिवार को दुकानों पर खरीदी थी दिखी । साग सब्जी साबुन डिटॉल दूध चाय पत्ती सैनिटाइजर आदि सामान को खरीद कर घर पर लाई। बाजारों में बहुत तो चहल-पहल नहीं रही लेकिन आम दिनों की तरह दुकानें खुली रही।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।