रामनगर ।एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने रविवार की देर शाम कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया। रामनगर थाने पर प्रभारी निरीक्षक रहे के के मिश्रा को काफी शिकायतों के बाद यहां से हटाकर जहांगीराबाद भेजा गया। वहीं लखनऊ हरदोई समेत कई जनपदो में कई स्थानों पर तैनात रहे। नवागत इंस्पेक्टर संजय मौर्या को रामनगर खाने का पदभार मिला है।सोमवार की सुबह उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर बताया फरियादियों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं सरकार की मंशा अनुसार कार्य किया जाएगा किसी पीड़ित को इधर उधर दौड़ना नहीं पड़ेगा जनता की समस्याओं का समाधान परित होगा अपराधों पर नियंत्रण के लिए गश्त बढ़ाई जाएगी और हलके के सिपाहियों व उप निरीक्षकों की जवाबदेही तय की जाएगी।सभी को थाने पर सम्मान मिलेगा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही होगी।दलालों के लिए थाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने सभी उप निरीक्षकों व सिपाहियों को निर्देशित किया कि गश्त में कोताही बरतनी पर सख्त कार्रवाई होगी। पुराने सभी मामले का खुलासा किया जाएगा।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।