रामनगर।तहसील क्षेत्र के एक गांव में उस समय। दहशत मच गई।जब एक 10 फिट लंबा मगरमच्छ बीच गांव में पहुंच गया।लोगों की शिकायत पर वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को घाघरा नदी में पकड़ कर छोड़ा। सोमवार लोहटी जई के पचपेड़वा हार में रविवार रात 10 बजे कुड़वा नाम के तालाब में रहने वाले मगरमच्छों में से एक लगभग 10 फिट का मगरमच्छ तालाब से निकलकर आबादी कि ओर अा गया जिसकी सूचना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। गांव में जीवित विशाल मगरमच्छ की सूचना पाकर वन दरोगा अवनीश कुमार द्विवेदी व वन क्षेत्राधिकारी सुबोध कुमार शुक्ला ने कर्मचारी गुल्ले यादव के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणो कि मदद से काफी मशक्कत के बाद आखिरकार मगरमच्छ को पकड़ लिया व रात 1 बजे वन विभाग की टीम द्वारा मगरमच्छ को वाहन से ले जाकर घाघरा नदी मे छोड दिया गया। ज्ञात हो कि घाघरा नदी में जल की सफाई के दृष्टिगत सरकार द्वारा घाघरा नदी में हर वर्ष मगरमच्छ व घड़ियाल के बच्चे डाले जाते हैं जो की बड़े होकर गावं का रुख करते हैं।ग्राम सभा लोहटी जई के सभी तालाबों में मगरमच्छों ने ठिकाना बना रक्खा है जिससे ग्रामीण प्रायः चिंतित रहते हैं।रोज चरवाहे जानवरों को लेकर नदी की ओर जाते हैं जानवर अक्सर तालाब में नहाने के लिए कूद जाते हैं इस प्रकार मगरमच्छों से घिरे ग्रामीण लोगों में
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।