रामनगर बाराबंकी। सोमवार को भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। जिला लॉक आउट ना होने के कारण सामान्य तरह से लोगों का आना जाना था ।लेकिन फिर भी बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। बैंकों में आम दिन की तरह भीड़ भाड़ नहीं थी।आर्याव्रत ग्रामीण बैंक में कैश न होने से बंदी रही। जबकि स्टेट बैंक,सेंट्रल बैंक खुले रहे। बैंकों के बाहर बाल्टी लोटा साबुन हाथ धोने के लिए रखा गया था।जबकि अंदर सैनिटाइजर लगाने की व्यवस्था थी।बैंक में पैसा जमा निकासी के लिए चार चार लोग ही जाने दिए जा रहे थे। बैंकों के बाहर सन्नाटा पसरा था। आम दिनों की तुलना में स्टेट बैंक रामनगर में 40 लोगों ने लेनदेन किया। जबकि सेंट्रल बैंक रामनगर में 30 लोगों ने लेनदेन किया। ग्रामीण बैंक में पैसा ना होने पर बाहर मोबाइल नंबर चस्पा था।जिस पर लिखा था कि इस नंबर पर बात करके ही बैंक आइए। ब्लॉक कार्यालय में भी सन्नाटा पसरा था। एडीओ पंचायत कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे। बाहर एक बाल्टी साबुन पानी रखा हुआ था। जबकि वीडियो कार्यालय के सामने भी यही व्यवस्था थी। सरकारी दफ्तरों में शिकायत कर्ताओं के लिए शिकायत पेटिका में अपनी शिकायत डालने के लिए पर्ची चपकाई गई थी।उसमें लिखा था कि अधिकारियों से न मिलकर अपनी शिकायत पेटिका में डाले। (बाजार खुली रही) रोजमर्रा की तरह सामान खरीदते रहे हाईवे पर भी स्थानीय स्तर पर छोटे वाहन आते जाते रहे। रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह से सन्नाटा फैला रहा।स्वास्थ्य विभाग में भी ओपीडी बंद रही। डॉक्टर मौजूद रहे केवल इमरजेंसी खुली रही।फूड इंस्पेक्टर ने भी होटलों को आकर चेक किया
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।