बाराबंकी।पूरे जिले में पुलिस के लिए सिरदर्द बने शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीमों ने पकड़ने में सफलता पाई।इनके कब्जे से चोरी किये गये लगभग पांच लाख कीमत के जेवरात व 48,000 की नकदी भी बरामद हुई है।पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरों/लुटेरों के विरूद्ध में चलाये जा रहे अभियान के पर्यवेक्षण में स्वाट टीम/प्रभारी निरीक्षक रामनगर व प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने सुधियामऊ स्टेशन के पास कंरधा जाने वाले रोड पर जा रहे।तीन लोगों से पूछताछ करने की कोशिश की तो पुलिस को देख कर यह भागने लगे पुलिस ने जब इन्हें दौड़ाकर पकड़ा उन्होंने अपना नाम, सरवन चौहान पुत्र बाबूराम ग्राम महादेउवा थाना रेउसा जिला सीतापुर, विजय चौहान पुत्र बुद्दा निवासी दलपतपुर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर, मन्नू चौहान पुत्र रामनरेश चौहान निवासी अडिहापुर थाना सदरपुर सीतापुर बताया,जब इनके द्वारा लिए हुए बैगों की तलाशी तो उसमें जेवरात व नकदी बरामद किया गया। पुलिस ने बताया सीतापुर जिले के यह शातिर लुटेरे हैं। इनका शातिर गैंग है जो आस-पास के जनपदों में रेलवे स्टेशनों के पास स्थित गांवों में ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। इसी तरह जनपद बाराबंकी में ट्रेनों के माध्यम से थाना फतेहपुर के सुढ़ियामऊ व थाना रामनगर के बुढ़वल स्टेशनों पर उतर कर आस-पास के गांव में घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है।और चोरी का माल ट्रेनों के माध्यम से जनपद सीतापुर लेकर चले जाते है
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।