बंादा। अगला टायर बर्स्ट होने से बालू से भरा ट्रक खाईं में जा गिरा। डीजल टैंक फट जाने से ट्रक में आग लग गई। स्टेयरिंग में फंसा चालक भी जिंदा जल गया। दो घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने ट्रक की आग बुझाई। घटना सोमवार को तड़के करीब 4 बजे की है। बांदा-टांडा हाईवे पर फतेहपुर की तरफ जा रहा बालू भरे ओवरलोड ट्रक का अगला पहिया तिंदवारी थाना क्षेत्र में बेंदा खनिज चेक पोस्ट के पास बर्स्ट हो गया। इससे अनियंत्रित ट्रक बबूल के पेड़ से टकराकर सड़क किनारे खाईं में पलट गया। डीजल टैंक फट जाने से फैले डीजल में आग लग गई। वहां से निकले राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुख्यालय के फायर ब्रिगेड स्टेशन को खबर दी। बेंदा के पूर्व प्रधान विवेक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह और बेंदा चैकी प्रभारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए। सुबह करीब 6 बजे फायर ब्रिगेड भी आ गई। आग बुझाकर ट्रक में फंसे चालक का जली अवस्था में शव बाहर निकाला। ट्रक में लिखे फोन नंबर से पुलिस ने संपर्क करके उसकी शिनाख्त की। चालक रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के चचिहा गांव का राणासिंह बताया गया है। उम्र लगभग 26 वर्ष थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी ज्योति, दो वर्ष की पुत्री और 7 माह का पुत्र छोड़ गया है। चालक के भाई अनूप ने घटना की सूचना तिंदवारी थाने में दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।