बांदा। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता, डिलीवरी और जरूरी सेवाओं को बरकरार रखने के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश और निर्देश फिलहाल धरातल पर पूरी तरह नजर नहीं आ रहे। आम लोगों को इसके लिए जद्दोजेहद करनी पड़ रही है। इसमें पुलिस की बदसलूकी का शिकार भी होना पड़ रहा है। हालांकि गुरुवार को शाम व्यापार मंडल और प्रशासन ने एक वाहन पर कुछ सामग्री रखकर होम डिलीवरी की शुरुआत करने का दावा किया। रसोई गैस की होम डिलीवरी नहीं हो रही। उपभोक्ताओं को लॉकडाउन का उल्लंघन करके सिलेंडर के लिए जगह-जगह भागदौड़ और लाइन लगानी पड़ रही है। किराना और अन्य रोजमर्रा की वस्तुएं यहां दुकानों में खत्म हो चुकी हैं। इन्हें कानपुर आदि से मंगाने की भी उचित व्यवस्था नहीं की जा रही। वाहनों की धरपकड़ और पुलिस की बदसलूकी से सहमे व्यापारी कानपुर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। एसबीआई की मुख्य शाखा के तीनों एटीएम सहित ज्यादातर एटीएम करेंसी से खाली हैं।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।