बांदा। अतर्रा तहसील के जबरापुर गांव के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उनके हाथों में ओला और बारिश से बर्बाद हुई फसलों के नमूने थे। सिटी मजिस्ट्रेट को दिए सात सूत्री ज्ञापन में सर्वे कराकर पीड़ितों को शीघ्र सहायता की मांग की। अजय प्रताप पटेल, रोहित पटेल, राजेश पटेल आदि ग्रामीण शामिल रहे। उधर, सदर तहसील के कुरौली गांव की प्रधान रामबाई, डीडीसी अजय सिंह, ग्राम राजस्व समिति उपाध्यक्ष सुनीति मिश्रा, भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन संगठन सचिव रत्नेश कुमार मिश्रा सहित ग्रामीणों ने विधायक को दी अर्जी में कहा है कि ओला-बारिश से 90 फीसदी फसल नष्ट हुई है। राजस्व विभाग का सर्वे एक जगह बैठकर किया जा रहा है। किसानों को सही मुआवजा नहीं मिला तो आत्महत्या के लिए मजबूर हो सकते हैं।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।