बांदा। महानगरों से लौटने वालों की गांव और नगरवार सूची बनाकर लेखपालों को सौंपी जाएगी। लेखपाल रोजाना उनके घर दस्तक देकर 14 दिन तक घर में अलग रहने (सेल्फ होम क्वारंटीन) का अनुपालन पर नजर रखेंगे। साथ ही उनके परिजनों और पड़ोसियों को बताएंगे कि होम क्वारंटीन का अनुपालन करें और इनसे दूरी बनाए रखें। बाहर से आने वाले इन लोगों में तेज बुखार, जुकाम और सांस लेने में कठिनाई के लक्षण मिले तो लेखपाल इसकी सूचना एसडीएम को देंगे। एसडीएम चिकित्साधिकारी को सूचित करेंगे। चिकित्साधिकारी टीम भेजकर गाइड लाइन के अनुसार तत्काल कार्रवाई करेंगे। डीएम ने कहा है कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो भ्रमण करके इन क्वारंटीन व्यक्तियों पर नजर रखेंगे। बाहर से लौटने वाला कोई सूची में दर्ज नहीं है तो उसकी भी मानीटरिंग की जाएगी। डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को यह पत्र भेजा है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।