बांदा पुलिस अधीक्षक ने 20 उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। ज्यादातर चैकी प्रभारी बदल दिए गए हैं। शनिवार को जारी तबादला सूची में शहर कोतवाली के उपनिरीक्षक ब्रजेश कुमार यादव को लमेहटा चैकी प्रभारी (बदौसा) नियुक्त किया गया है। शहर की मर्दननाका चैकी में नरैनी थाना के एसआई आकाश सचान को प्रभारी नियुक्त किया है। मटौंध के एसएसआई सुल्तान सिंह ओरन (बिसंडा) चैकी प्रभारी, नरैनी कोतवाली के अर्जुन सिंह करतल (नरैनी) चैकी प्रभारी, अतर्रा के एसएसआई चंद्रपाल बांदा शहर सिविल लाइन चैकी प्रभारी, फतेहगंज थाने के चंद्रशेखर मंडी समिति चैकी प्रभारी, बिसंडा थाने के दिनेश कुमार पांडेय, मेडिकल कालेज चैकी प्रभारी बनाए गए हैं। खप्टिहा कलां चैकी प्रभारी राधा मोहन अब सिमौनी (बबेरू) होंगे। सिमौनी में अब तक चैकी प्रभारी रहे रमाकांत शुक्ल पुलिस लाइन भेज दिए गए हैं। शहर की खांईपार चैकी प्रभारी भानु प्रताप भी पुलिस लाइन भेज दिए गए हैं। दादौघाट (कमासिन) चैकी इंजार्ज राजनारायन नायक बांदा शहर की कालवनगंज चैकी के इंचार्ज होंगे। पखरौली (बबेरू) चैकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को अकबरपुर (गिरवां) चैकी इंचार्ज बनाया गया है। जसपुरा थाने के एसआई भगवानदीन दादौ चैकी प्रभारी नियुक्त हुए है।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।