अमेठी। मनरेगा योजना के तहत मानव दिवस सृजन में लापरवाही बरतना जिले के सभी बीडीओ को भारी पड़ा। आयुक्त ग्राम्य विकास का पत्र मिलने के बाद सीडीओ ने सभी को नोटिस जारी कर वित्तीय वर्ष 2019.20 में लक्षित मानव दिवस को सृजित कर जवाब मांगा है। सीडीओ ने लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजित नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।