अमेठी। प्रदेश की योगी सरकार ने जगदीशपुर में ट्रॉमा सेंटर निर्माण के लिए दिसंबर 2018 में वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दी थी। 2ण्70 करोड़ की लागत से ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। निर्माण पूरा होने के बाद सीएमओ ने ट्रॉमा सेंटर संचालन के लिए स्टाफ तैनात करने तथा उपकरण मुहैया कराने के लिए शासन को पत्र भेजा है। ट्रॉमा सेंटर संचालित होने से जिले की करीब 20 लाख आबादी को इसका फायदा मिलेगा।प्रदेश की योगी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में ट्रामा सेंटर बनाने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन की ओर से जगदीशपुर में विभाग के नाम भूमि चिन्हित कर भेजे गए प्रस्ताव के बाद शासन ने 10 दिसंबर 2018 को ट्रॉमा सेंटर निर्माण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति देते हुए प्रथम किस्त जारी की थी।शासन ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ शाखा सुलतानपुर को कार्यदायी संस्था नामित करते हुए तय समय पर निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा कराने का निर्देश दिया था। हालांकि शुरूआती दौर में दो करोड़ 23 लाख 81 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिली थी।स्वीकृत संपूर्ण राशि खर्च हो जाने के बाद कार्यदायी संस्था की ओर से 47 लाख तीन हजार रुपये का रिवाइज इस्टीमेट तैयार किया गया। शासन ने रिवाइज इस्टीमेट को स्वीकृत करते हुए संपूर्ण राशि दो करोड़ 70 लाख 78 हजार रुपये अवमुक्त कर दिए। कार्यदाई संस्था की ओर से निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। बिजली कनेक्शन के साथ ही स्टाफ तैनाती व उपकरण खरीद का काम शेष है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।