पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी टाण्डा,अमर बहादुर के कुशल पर्वेक्षण में थाना अलीगंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली जिसमें तीन शातिर चोर, फैय्याज पुत्र जमील अहमद निवासी ताज टाकिज मुसाफिर मस्जिद के पास, हसनैन पुत्र रोशन जमीर निवासी मौलवी टोला सकरावल पश्चिम, सारूख पुत्र इनामुल्लाह निवासी छोटी बाजार शेखपुरा थाना टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर को एनटीपीसी खट्टेगांव ओवरब्रीज के नीचे से अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया। जिसमें एक मोटरसाइकिल (डिस्कवर ब्लैक कलर),एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त फैय्याज के कब्जे से),एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त हसनैन के कब्जे से) एक नोकिया मोबाइल कीपैड ब्लैक कलर, एक जैकेट लेदर, एक ट्राली बैग, एक होम थियेटर 5 स्पीकर, एक ड्रील मशीन, एक पीले धातु पुरानी इस्तेमाल कंगन, दो हार पीला व सफेद धातु, एक कलाई घड़ी ,3000/- रूपये नकद ,एक मो0सा0 यूपी 45 बीवाई 1814 स्पलेण्डर प्लस
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।