जनपद अम्बेडकर नगर बिधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव द्वारा किया गया अनेकों सड़कों का लोकार्पण, क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने का कार्य जोरों पर रहा कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण, इंडियामार्का हैंडपंप, किसानों के सिचाई हेतु नलकूप, पूर्वांचल एक्स्प्रेस पर रोपवे,जैसे बड़े बड़े कामों को शिफर से शिखर तक पहुँचाने का बीड़ा उठाया गया, जनमानस में बहुत ही सराहनीय कदम का परचम लहराने का कार्य माना जा रहा है
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।