संक्रामक कारोना वायरस महामरी से विश्व भर में फैले डर और अनिश्चितताओं के बीच दिल्ली के आम आदमी पार्टी के सांसद एनडी गुप्ता ने कोरोनो वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए दिल्ली सीएम रिलीफ फंड के लिए निधि द्वारा दो करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए दिल्ली सरकार ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। खुद सीएम केजरीवाल ने इसका संदेश दिया। साथ ही सीएम ने कहा है कि इस दौरान किसी भी दिल्लीवासियों को जरूरी सामानों की कमी नहीं होने दी जाएगी। 24 घंटों में कोरोना वायरस का कोई भी नया मामला दिल्ली में दर्ज नहीं हुआ। वहीं राजधानी में इलाज करा रहे 5 कोरोना संक्रमित लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिल गई है। इसपर सीएम केजरीवाल ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में हालात को बेकाबू नहीं होने देना है, इसके लिए सारे लोगों का योगदान जरूरी है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।