आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने लोगों से कोरोना वायरस के प्रति सजग रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है। जिसके बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। कहा कि सुरक्षाकर्मी, डाक्टर, अधिकारी स्वास्थकर्मी, शिक्षक, स्टाफ नर्स, लैब सहायक व सफाईकर्मी आदि अपने जीवन को दांव पर लगाकर सेवा कर रहे हैं जो पेंशन विहीन है। समय की आवश्यकता है कि भीषण महामारी के समय पर पेंशन विहीन साथियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पुरानी पेंशन बहाल की जाए। उन्होंने कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।