आजमगढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अब गांवों में भी लोग सतर्क हो गए हैं। बाहर से आने के बाद घर में प्रवेश करने से पहले हैंडवॉश और सैनिटाइजर का प्रयोग शुरू हो गया है। सगड़ी तहसील के ग्रामसभा मसोना में ग्राम प्रधान अजीत राय ने अपने घर के बाहर आगंतुकों व ग्रामीणों के लिए हैंडवॉश व सैनिटाइजर रखे हैं। ग्रामीण पहुंचने के बाद पहले हाथ धुल कर बैठे रहे हैं और उनसे चर्चा कर रहे हैं। उधर, तरौका में ही विदेश से आए हुए दो युवकों और मुंबई से कुछ लोगों के पहुंचने के बाद गांव के लोग जागरूक हो गए हैं। स्वयं भी अपने-अपने घर पर हैंडवॉश व सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं। रामाश्रय राय ने कहाकि कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है, सभी को बता रहे हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि कोरोना से भयभीत होने की जरूरत नहीं है। घर और गांव में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एक दूसरे से दूरी बनाकर कोरोना को हराया जा सकता है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।