मेलबर्न: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम गुरुवार को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Womens T20 World Cup) में तीसरा मुकाबला खेलेगी. इस मुकाबले में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) से होगा. भारतीय टीम टूर्नामेंट में लगातार दो मैच जीत चुकी है. उसके पास अब जीत की हैट्रिक बनाने का मौका है. अगर वह न्यूजीलैंड को भी हरा देगी तो महिला टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup 2020) के सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लेगी. यह मैच सुबह 9.30 (भारतीय समय) बजे शुरू होगा.
भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मैच में चार बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया था. इसके बाद उसने बांग्लादेश को 18 रन से मात दी है. भारतीय टीम इस समय विश्व कप (Womens T20 World Cup) के ग्रुप-ए में चार अंकों के साथ पहले नंबर पर है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम एक जीत के साथ दूसरे नंबर पर है.