नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है, क्योंकि उन्हें उनकी ड्रीम बाइक गिफ्ट में जो मिली है. अब यह खबर जानते ही सबके मन में सवाल आता है कि उन्हें यह बाइक किसने दी. तो हम आपको बता दें कि बाइक उन्हें किसी गर्लफ्रेंड या रिश्तेदार ने नहीं बल्कि उनके मैनेजर ने दी है.
जिसके बाद अभिनेता का कहना है कि यह 'बीस्ट' उनके लिए आर्शीवाद की तरह है. विद्युत ने आईएएनएस से कहा, "मेरे मैनेजर अब्बास सैय्यद का यह प्यार है. वह हमेशा से मेरी पीड़ादायक मांसपेशियों, पसीना टपकने, बहुत जल्दी सुबह उठने और लंबी सवारी के बाद भी बाइक की आवाज के लिए मेरे जुनून को जानते हैं. इस बीस्ट को पाना एक आशीर्वाद की तरह है."