भोपाल विदिशा जिले के विधायक शशांक भार्गव के नेतृत्व में सिरोंज में शुक्रवार को विशाल शान्ति मार्च निकाला गया जो कोर्ट गेट आरंभ होकर बाजार होते हुए छत्री नाका पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान विधायक का व्यापारी वर्ग ने बीच बीच मे स्वागत किया। विशाल पैदल मार्च के अन्त में छत्री नाका पर स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद विधायक समर्थकों के साथा वृद्धाश्रम पंहूचे। वहां पर राजेश सहेले के साथ उन्के समर्थकों द्वारा भी फूल माला से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेट किया गया । इस दौरान शोएब खान, भूरा भाई, पार्षद नाईम भाई, मुजीब, इकबाल, अंसार भाई, सुशीला, नरेंद्र रघुवंशी, शमीम कुरेशी, जकी शाह, आसिम दाद, अकबर अली, क़ेसर खान, अशोक यादव, जफर खान, राजीव जैेन आदि मौजूद रहे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।