वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने होली पर्व पर प्रदेशवासियों से हरे-भरे वृक्षों को न काटने की अपील की है। श्री सिंघार ने कहा है कि कई बार देखने में आता है कि लोग अति उत्साह में जीवित पेड़ों को नुकसान पहुँचाते हैं। यह हरकत पर्यावरण के लिये गंभीर क्षति है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।