भोपाल। जमीअत उलमा हिंद प्रदेश उपाध्यक्ष कारी अहमद अली चिश्ती के नेतृत्व में जिला विदिशा से जमीयत उलमा जिला विदिशा के प्रधान महासचिव मोहम्मद शोएब खान एडवोकेट मोहम्मद शफीक उर्फ भूरा लटेरी, कुरवाई, नटेरन, मंडी बामोरा, विदिशा से सैकड़ों की तादाद में जमीयत के पदाधिकारी जमीअत उलमा हिंद के 100 साल पूरे होने पर मुंबई में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग और राष्ट्रीय कार्यकारिणी का अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें मोहतरम जनाब असद मदनी को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया उसके बाद एनआरसी एनपीआर और सीएए पर चर्चा हुई और उस पर अपना अपना विरोध दर्ज कराया। उसके बाद आजाद मैदान में एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें लाखों की तादाद में पूरे हिंदुस्तान से जमीयत के ओहो देदाराम अप्पू हिंदुस्तान से आए हुए कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। सभी वक्ताओं ने आज जो हिंदुस्तान में आला से अपने अपने वक्तव्य में बयान दिए जिसमें अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद साहब समाजवादी पार्टी के एमएलए अबू आसिम एम आईएमकेएमएलए मौली उस्मान वक्ता के रूप में जमीयत में शामिल हुए।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।