सिगरौली। जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत शांति जायसवाल पति स्व.सुनील कुमार जायसवाल उम्र 27 वर्ष निवासी बरका बताई जा रही हैं।जो ट्रेन के चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे आनन-फानन में सी.एच.सी. सरई लाया गया जिसकी प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।