नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या का आरोपी आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी को भी सवालों के घेरे में रखा। तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने तो कह दिया कि अगर हिंसा फैलाने का दोषी आम आदमी पार्टी से जुड़ा है तो उसे दुगुनी सजा मिलनी चाहिए इसका मतलब ये है। कि ताहिर के साथ-साथ उसके आका को भी सजा मिलनी जिसके निर्देश पर ताहिर और उसके साथियों ने हिंसा और हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया। निर्धारित समय सीमा में इस केस के आरोपियों और साजिशकर्ताओं को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।