सुलतानपुर। उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार शाही ने जनपद में समस्त सम्मानित किसान भाइयों को सूचित किया है कि 23 फरवरी से आपके ग्राम में कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों एवं ग्राम के लेखपाल द्वारा कैम्प आयोजित कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित व अन्य पात्र किसानों का निःशुल्क किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन प्राप्त किया जा रहा है।उन्होंने उक्त के क्रम में सम्मानित किसान भाईयों को अवगत कराना है कि उक्त कैम्प 28 फरवरी तक अनवरत चलता रहेगा। अतः आप सब अपने ग्राम के लेखपाल एवं कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी से कैम्प में सम्पर्क स्थापित कर उनकों किसान क्रेडिट कार्ड प्रपत्र भरकर दो फोटो एवं खतौनीध्खसरा की नकल जमा कर दें, जिससे आपके आवेदन प्रपत्र को संकलित कर सम्बन्धित बैंक को प्रेषित कराकर किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद के किसान भाई इस सुनहरे अवसर का लाभ अवश्य उठायें।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।