नई दिल्ली: बॉलीवुड गलियारों से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही हैं. 2020 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक सूर्यवंशी( Suryavanshi) का इंतजार जनता को बेसब्री से है. ऐसे में अब फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया है. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म पहले से ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी है. इस एक्शन पैक्ड फिल्म में अक्षय कुमार ने काफी खतरनाक स्टंट किए हैं.
फैन्स इस फिल्म को थिएटर्स में अब पहले देख सकेंगे. फिल्म 27 मार्च की जगह 24 मार्च को रिलीज होनी तय की गई है. यानी फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है. अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके द्वारा उन्होंने अपने फैन्स को यह खुशखबरी दी है. अक्षय ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "अपराध का कोई समय नहीं है. आ रही है पुलिस. सूर्यवंशी दुनियाभर में 24 मार्च को रिलीज होगी." इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट भी सामने आया है, जो काफी इंट्रेस्टिंग है और फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. दरअसल, फिल्म 24 मार्च को दुनियाभर में रिलीज हो रही है और इस दिन शाम 6 बजे से मुंबई के थिअटर 24 घंटे के लिए खुले रहेंगे. यह आदित्य ठाकरे का ही प्रयास था कि मुंबई में लोगों के लिए 24x7 थिएटर खुले रहें. ऐसे में 24 मार्च यानी मंगलवार से पूरी रात 'सूर्यवंशी' की स्क्रीनिंग होगी.
इसी के साथ फिल्म के मेकर्स ने एक और ऐलान किया है, वह ये है कि फिल्म का ट्रेलर 2 मार्च को सामने आने वाला है. इसके लिए अजय देवगन, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार समेत कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म का प्रमोशन अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह भी कर रहे हैं. सूर्यवंशी में अजय और रणवीर का स्पेशल रोल भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर और सिकंदर खेर भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.