सोनभद्र : जिस उम्र में लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ रहते हैं, संपूर्ण जिम्मेदारी पुत्र व पौत्र संभालते हैं, एक कर्मचारी की मनमानी नेपन्नूगंज थाना क्षेत्र के पथरहा गांव निवासी बुजुर्ग रामदुलारे व रामवृक्ष को विभाग में दर-दर भटकने के लिए मजबूर कर दिया है। ये अपने आशियाने व भूमि का पट्टा लेने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। बुधवार को लड़खड़ाते पैरों से कलेक्ट्रेट पहुंचे और दोनों ने कांपते हाथों से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। कहा कि डीएम साहब! धंधरौल बांध में भूमि पट्टे को लेकर पतरौल यानी सींचपाल ने रुपये लेकर गलत तरीके से पट्टा आवंटित कर दिया है।
ज्ञापन के माध्यम से संजय, राजेश, महेंद्र, रामवृक्ष, रामधारी आदि लोगों ने कहा कि धंधरौल बांध में वर्षों पहले भूमि का पट्टा किया गया था। लेकिन इधर कुछ वर्षों में सींचपाल ने मिलीभगत कर पट्टे को इधर-उधर कर दिया। आरोप लगाया कि सींचपाल ने उनसे दस-दस हजार रुपये लिया। कहा कि पट्टा उन्हीं को होगा। उनके हिस्से की भूमि को किसी अन्य के नाम से नहीं होने दी जाएगी। लेकिन, दूसरे पक्ष से ज्यादा रुपये लेकर उन्हीं को पट्टा कर दिया गया। जो लोग भूमि पर काबिज हैं उन्हें पट्टा न देकर अपात्रों को दिया गया है। कुछ हिस्सा एक जनप्रतिनिधि को और कुछ हिस्सा नाबालिग के नाम पट्टा किए जाने की भी ग्रामीणों ने शिकायत की। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने व पात्रों को पट्टा दिलाए जाने की मांग की गई। कहा कि शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो गांव के लोग आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे।