ओबरा (सोनभद्र) : ओबरा परियोजना के चकाड़ी स्थित ऐश डैम के चल रहे तटबंध निर्माण को ग्रामीणों ने बुधवार को रोक दिया। ऐश डैम में पड़ने वाली अपनी भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर मौके पर काम कर रही मशीनों के पहिए रोक दिए। मामले की सूचना मिलते ही परियोजना प्रशासन ने तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराया। दोपहर बाद पहुंचे एसडीएम सदर सहित परियोजना अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता की। एसडीएम यमुना धर चौहान द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद निर्माण कार्य में की गई बाधा हटा ली। हालांकि ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।