रेणुकूट (सोनभद्र) ; रेणुकूट के जोकाही जलजलीईया खटाल पर आयोजित विशेष सदस्यता अभियान जिला अध्यक्ष सत्यानारायण पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।जिसमें बतौर मुख्यअतिथि ज्यूतनारायण पटेल राष्ट्रीय महासचिव तथा विशिष्ट अतिथि प्रीतिसिंह जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा रही ।कार्यक्रम की शुरुआत सोनेलाल पटेल के चित्र पर मार्ल्यापण करके किया गया ।कार्याक्रम में बोलते हुए ज्यूतनारायण पटेल ने कहा कि हम समाज के दबे कुचले एवं पिछडे लोगो को मुख्यधारा में लाने के लिये लगातार प्रयास कर रहे है ।सत्यनारायण पटेल ने नये सदस्यो का स्वागत करते हुए कहा कि हम आपके सुख दुःख के साथी है ।प्रीति सिंह ने कहा की लगातार सालो से उपेक्षित बस्ती में विद्युत व्यावस्था नही थी पर हमने लगातार लोगो के सहयोग से प्रयास कर इस कार्य को अंजाम दिया । इस अवसर पर नवनीत सिंह,ममता विश्वकर्मा,शीला दूबे,बंसती सिंह,गोपाल सिंह,अरुण कुमार सिंह,बच्चूलाल कनौजिया,नवल किशोर,राजेश सिंह,सुशील यादव,अशोक यादव,वीरेन्द्र यादव समेत बडी संख्या में कार्याकर्ता उपास्थित रहे ।कार्याक्रम का संचालन जिला सचिव नंदलाल वर्मा ने किया तथा धन्यावाद ज्ञापन जोन अध्यक्ष गोपाल सिंह ने किया ।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।