जिला साम्बा की सुपवाल पुलिस चौकी के अधीन चक्क मेधु गांव के एक सिरफिरे आशिक ने पहले तेजदार हथियार (तलवार) से अपने ही गांव की एक शिक्षका को बुरी तरह से काट डाला और उसके बाद हादसे के 300 मीटर दूरी पर ट्रेन के नीचे सिर रखकर खुद भी मौत को गले लगा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय युवती एक नीजि स्कूल में पढ़ाती है घर वापिस आने लगी तो पहले से ही घात लगाकर बैठे युवक हेमंत कुमार पुत्र शमशेर चंद निवासी चक्क मेधु बसोत्रा ने युवती पर तलवार से दर्जनों बार कर दिए। युवती को मरा समझकर वहां से तलवार लेकर दौड़ता हुआ चला गया और 300 मीटर की दूरी पर रेलवे पटरी पर कुद गया। जहां गुजर रही ट्रेन से उसका सिर धड से अलग हो गया। स्थानीय लोगों को युवती पर हुए हमले की जैसे ही जानकारी मिली तो व मौके पर पहुंचे और वहां से युवती को गम्भीर हालत में विजयपुर एम्रजैंसी अस्पताल में पहुंचाया। डाक्टरों ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए तुंरत जी.एम.सी.जम्मू रैफर दिया, लेकिन उसकी हालत दयनीय बनी हुई है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।