नरसिंहपुर। गुरुवार 27फरवरी को को श्री शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज का श्री श्री बाबा श्री जी धाम बगासपुर आसन जी पर आगमन हुआ। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री व नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटैल पूर्व राज्यमंत्री एवं साथ में सभी भगत परिवार ने श्री शंकराचार्य जी महाराज की पूजन अर्चन कर एवं उनके साथ आये सभी संत महात्माओं का शाल श्रीफल से भव्य स्वागत किया एवं श्री शंकराचार्य जी महाराज से सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।