पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ एस0 के0 भगत ने आगामी होली त्योहार के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश सभी उपजिलाधिकारियों व क्षेत्राधिकारियों को दिये हैं। उन्होने कहा कि शरारती बच्चों/युवको पर विशेष ध्यान दिया जाये। जिससे वह महौल खराब करने वाला कोई काम न कर सके। महौल खराब करने वाले बच्चो/युवको पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सभी संबंधित अधिकाारियों को निर्देश दिये कि अवैध कच्ची शराब पर अवश्य रोक लगाये कहीं पर कच्ची शराब बनते हुये मिले तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायें । उन्होंने सभी सीओ ट्रैफिक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि गाडियों की रफ्तार पर होली के दिन रोक लगाये क्योकि होली के दिन लोग शराब के नशे में तेज गाडी चलाते है जिससें बडी दुर्घटना हो सकती है। उन्होनें सभी जनता से अपील की है किसी के बहकावे में आकर कोई ऐसा काम न करे कि जिससे त्यौहार का महौल खराब हो ऐसी दशा में संबंधित व्यक्ति के विद्धध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सभी संबंधित अधिकाारियों को निर्देश दिये कि जनपद में किसी भी क्षेत्र में अश्लीलता वाले कोई भी गाने का प्रयोग न किया जाये ऐसा करने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।