सीरिया में विद्रोहियों के आखिरी गढ़ बेरुत में रूस के हवाई हमलों में पांच नागरिकों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। रूस यहां शासन के बलों का समर्थन करता है। निगरानी समूह ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी प्रांत इदलिब के जिहादी-बहुल इलाके से लगे जबाल अल-जाविया क्षेत्र में हवाई हमले किए गए।
निगरानी समूह ने कहा कि बलों ने इदलिब के दक्षिणी हिस्सों पर बढ़त हासिल कर ली है। उसके अनुसार, 21 शासन समर्थकों और 27 जिहादी तथा तुर्की समर्थित विद्रोहियों सहित करीब 50 लड़ाके मारे गए।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।