भोपाल । रतलाम में सोमवार को मिस्टर मध्यप्रदेश सीनियर एवं मास्टर्स बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2020 का आयोजन स्टेट बिल्डिंग एसोसिएशन उज्जैन द्वारा किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में भोपाल की टीम ने भी सहभागिता कर मध्यप्रदेश की दोनों ट्रॉफियों पर कब्जा जमाया, जिसमें भोपाल के समीर खान ने सीनियर मिस्टर एम.पी. एवं आनंद मिंज ने मास्टर्स वर्ग में मिस्टर एम.पी. चैम्पियन ऑफ चैम्पियन वर्ग ट्रॉफियों पर कब्ज़ा जमाया।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।