दतिया। प्रदेश सरकार के रेत खनन वाले विज्ञापन को लेकर बीजेपी के पूर्व मंत्रीने भ्र्ष्टाचार किये जाने के आरोप लगाए हैं रत खनन, आबकरिनीति, खाद्य विभाग का शुद्ध के लिए युद्ध जैसे अभियान सिर्फ दुखवा हसि" alt="" aria-hidden="true" /> भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक नरोत्तम मिश्रा ने अखबार में छपे सरकार के विज्ञापन को लेकर कमलनाथ पर कसा तंज। "आपका विज्ञापन आपको ही आईना दिखा रहा ।अगर रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगी है तो कंप्यूटर बाबा कैसे जा जाकर अवैध उत्खनन पकड़ रहे ।आप के मंत्री ने ही माफी मांगी कि हम रेत का अवैध उत्खनन नहीं रोक पाए ।ड्रग माफिया मुक्त करने की बात आप कर रहे हो जबकि शराब से ही 4000 करोड रुपए अतिरिक्त वसूलने के लिए बनाई आपने नई आबकारी नीति। आप का दावा है कि महिलाएं सुरक्षित हैं। जबकि मंत्री ही कह रहे हैं कि बाहर निकलने में डर लगता है। महिलाएं असुरक्षित हैं। शुद्ध के लिये युद्ध अभियान पूरे प्रदेश में वसूली का अभियान बन गया है। भोपाल का बड़ा व्यावसायी तो अपना व्यवसाय बंद करके ही भाग गया। कथनी और करनी का साफ अंतर बताता है यह विज्ञापन।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।