भोपाल। शहर के अशोका गार्डन थानांतर्गत पुलिस को परिहार चौराहे से धारदार हथियार के साथ बदमाश को गिरफ्तार किया है। जो सिलवानी का का रहने वाला है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार आशिक गार्डन थेन को मुखबिर से सूचना मिली कि परिहार चौराहे पर अपराध की मंशा से खड़ा हुआ है। जिस पर पोलिश के दवेसर उक्त बदमाश को हिरासत में लिया गया। उसकी तलासी लेने पर धारदार हथियार मिला। थेन में लाकर उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम फैजल" alt="" aria-hidden="true" /> जिला रायसेन सिलवानी का निवासी बताया। उससे अभी और पूछताछ जारी है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।