रायबरेली।डलमऊ में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।घटना में दोस्त की प्रेमिका से नज़दीकियां बढ़ाना युवक को उस समय भारी पड़ गया जब साथी ने उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी मौत की कहानी गढ़ 25 हजार में मारने का ठेका शातिर अपराधी को दिया जिसकी आधी रकम हत्या करने के पहले तय हुई,पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर घटना से पर्दा उठा दिया।घटना का खुलासा करते हुए एएसपी नित्यानंद ने बताया कि डलमऊ कोतवाली के अंतर्गत गंगा नदी के पास बीती 25 फरवरी को बरामद शव हुआ था।जिसमें आरोपी अशोक कुमार उर्फ कल्लन पुत्र राजेंद्र प्रसाद निषाद व मृतक प्रियांशु तिवारी आपस मे दोस्त थे और अशोक की प्रेमिका के घर प्रियांशु का आना जाना हो गया दोनो मेंं प्रेम प्रसंग भी परवान चढ़ने लगा था कल्लन को यह सब अखर रहा था और दोस्ती भी धीरे-धीरे दुश्मनी में तब्दील हो गई। उधर कल्लन का एक सड़क दुर्घटना में पैर टूट गया जिसमें मृतक द्वारा दूसरी टांग तोड़ जाने को कहा गया उधर प्रेमिका से बढ़ रहे नज़दीकियों से भी उसकी बेचैनी बढ़ गई और उसने रास्ते से हटाने के लिए शातिर अपराधी पिंटू जोशी पुत्र धुन्नी निवासी टिकैतनगर को प्रियांशु को मारने का ठेका दे दिया पिंटू ने अपने साथी पप्पू जोशी पुत्र रामलखन व राजकुमार निवासी भीमगंज के साथ मिलकर प्रियांशु की मौत की कहानी गढ़ी पिंटू ने 24 फरवरी को मृतक को कल्लन की दुकान पर पार्टी होने की बात बताई और उसे सुरजीपर स्थित उसके शराब ठेके पर ले गया और शराब पिलाई वही मोटरसाइकिल के क्लच वायर से गला घोट कर हत्या कर दी और लाश को गंगा नदी के किनारे फेंक दिया।मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस ने पिंटू जोशी,पप्पू जोशी,अशोक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही राजकुमार फरार है।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आला कत्ल क्लच वायर,स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है।घटना का खुलासा गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक श्रीराम उपनिरीक्षक आशीष,रमेश,आरक्षी विजय आदि रहे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।