राज्यपाल के सचिव श्री मनोहर दुबे ने राजभवन में चार दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण में राजभवन के समस्त अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस आपदा प्रबंधन अपर पुलिस महानिदेशक श्री दिनेश चंद्र सागर, संचालक आपदा प्रबंधन संस्थान श्री राकेश दुबे ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को विभिन्न आपदाओं के समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। अपर पुलिस महानिदेशक ने राजभवन की विभिन्न शाखाओं के लिये टीम का गठन कर उनके कार्यालयों का निरीक्षण किया एवं टीम लीडर को प्राकृतिक आपदा एवं मानव निर्मित आपदाओं के लिये की जाने वाली तैयारियों की जानकारी दी।