पुलवामा हमले में एनआईए ने एक बड़ी गिरफ्तारी की है। एनआईए ने इस हमले में आतंकियों के सबसे बड़े मददगार शाकिर बशीर को गिरफ्तार किया है। शाकिर बशीर जैश का स्थानीय आतंकी है। उसने पुलवामा हमले के सुसाइड बॉम्बर आदिल अहमद डार को घर में पनाह और अन्य मदद की थी। एनआईए की पूछताछ में शाकिर ने ये कबूल किया है कि आदिल डार उसके घर अपने साथियों के साथ रुका था और वहीं से उसने पुलवामा हमले की पूरी तैयारी की। जहां पर हमला हुआ था, वहीं शाकिर की दुकान थी, वहीं से शाकिर ने CRPF के काफिले की जासूसी की और आदिल डार को पूरी जानकारी दी थी। पूछताछ के लिए NIA ने शाकिर को 15 दिन की रिमांड में लिया है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।