20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में मुल्तान सुल्तांस ने कराची किंग्स को 52 रन से करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज मोईन अली मुल्तान की जीत के हीरो रहे। मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। मैन ऑफ द मैच मोईन ने बतौर ओपनर 42 गेंदों पर 4 चौकों व इतने ही छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेली।<br>कप्तान शान मसूद ने भी अर्धशतक जमाया। मसूद ने 42 गेंदों पर सात चौकों व एक छक्के के सहारे 61 रन ठोके। मोईन और मसूद ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। विकेटकीपर जीशान अशरफ ने 23 रन का योगदान दिया। रिली रोसोउ 8 और रवि बोपारा 9 रन पर आउट हुए। मोहम्मद आमिर व क्रिस जॉर्डन ने 2-2 और उम्मैद आसिफ व इफ्तिखार अहमद ने 1-1 विकेट लिया।<br>जवाब में कराची की टीम 17 ओवर में 134 रन पर ही ढेर हो गई। एलेक्स हेल्स ने 21 गेंदों पर चार चौकों व एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 29 रन ठोके। उम्मेद आसिफ ने 20, शार्जील खान ने 16, विकेटकीपर चाडविक वाल्टन ने 15, इफ्तिखार अहमद ने 14 और बाबर आजम ने 13 रन बनाए। इमरान ताहिर ने तीन, शाहिद आफरीदी व सोहेल तनवीर ने 2-1 और मोहम्मद इरफान, मोईन व मोहम्मद इलियास ने 1-1 विकेट झटका
Nishpaksh Mat
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।