राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री लालजी टंडन ने प्रो. एस.पी. तिवारी पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय (कामधेनु विश्वविद्यालय) छत्तीसगढ़ को नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर का कुलपति नियुक्त किया है। यह नियुक्ति विश्वविद्यालय अधिनियम 2009 की धारा 11 की उप-धारा एक में प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत की गई है। कुलपति के रूप में प्रो. एस.पी. तिवारी का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से 4 वर्ष का रहेगा।