यूपी बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों का आज प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा आर0रमेश कुमार द्वारा जनपद बाराबंकी के राजकीय बालिका इण्टर कालेज बाराबंकी व राजकीय इण्टर कालेज, बाराबंकी में औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में परीक्षा सम्बन्धी बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्र के बाहर किसी भी प्रकार की भीड़ जमा न होने पाये। उन्होंने अति संवेदनशील विद्यालयों के सभी नोडल अधिकारियों से दूरसंचार से बात करके सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये
प्रमुख सचिव श्री आर0रमेश कुमार ने कंट्रोल रूम के शिकायत रजिस्टर की जांच की। साथ ही कहा कि सभी परीक्षायें पारदर्शी और नकलविहीन सम्पन्न होनी चाहिए। इसके लिए समस्त परीक्षा केन्द्रांे के व्यवस्थापक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन सुचारू रूप से करे। किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने के पश्चात संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि परीक्षायें अच्छी चल रही है। मुझे उम्मीद है कि आगे भी शेष परीक्षायें अच्छे से सम्पादित होंगी।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अभय पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक अधिकारी राजेश वर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।